पोलिंग बूथों पर दोबारा शुरू हुई वोटिंग- अभी तक डाले जा चुके 16.68% वोट

सवेरे 9:00 तक 16.68 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था।

Update: 2024-04-30 07:02 GMT

नई दिल्ली। मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर धावा बोलते हुए EVM तथा VVPAT तोड़े जाने की वजह से आधा दर्जन स्थानों पर वोटिंग को शून्य घोषित कर दिए जाने के बाद आज मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के 6 पोलिंग सेंटर पर दोबारा से वोट डाले जा रहे हैं। सवेरे 9:00 तक 16.68 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था।

मंगलवार को मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के आधा दर्जन पोलिंग बूथों पर दोबारा से वोट डाले जा रहे हैं। मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के उखरूल जनपद के पांच पोलिंग बूथ और सेनापति के एक बूथ पर मंगलवार की शाम 4:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सवेरे 7:00 बजे शुरू हुए मतदान के बाद 9:00 बजे तक 2 घंटे के भीतर 16.68 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था।

मंगलवार को जिन पोलिंग सेंटर पर मतदाताओं द्वारा दोबारा से वोट डाले जा रहे हैं, इन पोलिंग बूथ पर 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान बवालियों ने धावा बोलते हुए EVM तथा VVPAT मशीनों को तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया था।

हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए इन आधा दर्जन पोलिंग सेंटर पर हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए 30 अप्रैल को सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक नए सिरे से मतदान करने का आदेश दिया था।

Tags:    

Similar News