13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जारी है मतदान - जानिए कहां

आज सात राज्यों की इन 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 से मतदान चल रहा है।

Update: 2024-07-10 03:50 GMT

नई दिल्ली। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान सुबह से चल रहा है।

गौरतलब है कि सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों रिक्त हो गई थी। यह वह विधानसभा सीटें हैं, जहां पर या तो विधायकों की असमय मौत हो गई या उन्होंने लोकसभा चुनाव के कारण अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था। बीते 14 जून को इन 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी थी।

आज सात राज्यों की इन 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 से मतदान चल रहा है। इस उपचुनाव में उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। सात राज्यों की जिन 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें वेस्ट बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा , तमिलनाडु की विक्रवंडी सीटें शामिल है।

Tags:    

Similar News