मतदान के दौरान मारपीट, पथराव और फायरिंग से भगदड़-पसरा सन्नाटा
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान 2 प्रत्याशियों के एजेंटों के बीच दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले गए।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम और चौथे चरण के मतदान के दौरान शाहजहांपुर के सिधौली ब्लाक के गांव पनवाड़ी में 2 प्रत्याशियों के एजेंटों के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले गए। मतदान केंद्र के अंदर लाठी-डंडे चलने से लाइन में लगे महिला पुरूष मतदाताओं में भगदड़ मच गई। जिससे कई लोग गिरकर घायल हो गए। थोड़ी देर में ही मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसर गया।
बृहस्पतिवार को शाहजहांपुर के सिंधौली ब्लाक के पनवाड़ी गांव में बने मतदान केंद्र पर सवेरे 7.00 बजे मतदान शुरू हुआ। गांव के महिला और पुरुष मतदाता जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए लाइन में लगे हुए थे। इसी दौरान मतदान केंद्र के भीतर 2 प्रत्याशियों के एजेंटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शुरुआती गाली गलौज और तू तू मैं मैं के बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आकर डट गए।
मतदान केंद्र के अंदर लाठी-डंडे चलने से लाइन में खड़े महिला पुरुष मतदाताओं में भगदड़ मच गई और वह बिना वोट दिए ही पोलिंग बूथ से भाग खड़े हुए। हालात उस समय और भी ज्यादा बिगड़ गए। जब मतदान केंद्र के बाहर दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। मतदान केंद्र पर गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच मतदान केंद्र के बाहर पथराव हो गया। जिसकी चपेट में आकर कई लोग जख्मी हो गये। मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना के बाद मतदान केंद्र में सन्नाटा पसर गया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चैथे और अंतिम चरण में बृहस्पतिवार को 17 जनपदों के मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। सभी जिलों में आज सवेरे 7.00 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6.00 बजे तक जितने भी लोग मतदान केंद्र परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका दिया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर आवश्यकतानुसार सैनिटाइजर और मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराया जा रहा है।