हुआ उलटफेर- आजम के गढ रामपुर एवं आजमगढ़ में बीजेपी आगे

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से तकरीबन 7000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Update: 2022-06-26 07:19 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती में भाजपा और सपा के बीच चल रही करारी टक्कर में बड़ा उलटफेर करते हुए आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से तकरीबन 7000 वोटों से आगे चल रहे हैं।रामपुर लोकसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पीछे छोड़ते हुए तकरीबन साढे 5000 वोटों की बढ़त बना ली है।

रविवार को हो रही रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव के मतों की गिनती में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तकरीबन बराबर की टक्कर देखी जा रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए 6775 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

उधर रामपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी अब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा को पीछे छोड़ते हुए उनसे 5381 वोटों से आगे निकल गए हैं।

उल्लेखनीय है कि रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम लोधी के बीच मुकाबला चल रहा है। इस सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है। जबकि आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव तथा भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव निरहुआ तथा बहुजन समाज पार्टी के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है।

आजमगढ़ में अखिलेश यादव तो रामपुर लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

Tags:    

Similar News