कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर उतारा नजला- की गई तोड़फोड़
कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया और वह दफ्तर के बाहर धरना देकर बैठ गए।
अमेठी। कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर नजला उतारते हुए हमलावरों द्वारा उनमें जमकर तोड़फोड़ की गई। कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में की गई तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया और वह दफ्तर के बाहर धरना देकर बैठ गए।
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाए गए किशोरी लाल शर्मा के दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया गया। कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर नजला उतारते हुए हमलावरों द्वारा उन में जमकर तोड़फोड़ की गई।
इस घटना के बाद गुस्साए कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरना देकर बैठ गए। रविवार की देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धरना देते हुए हंगामा कर रहे कांग्रेस नेताओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया है।
उल्लेखनीय है कि गांधी परिवार की सीट के रूप में विख्यात अमेठी लोकसभा सीट से इस बार गांधी परिवार के विश्वास किशोरी लाल को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वर्ष 2019 में हुए चुनाव तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं।