वीरपाल व BJP अध्यक्ष ने फीता काटकर किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है,

Update: 2022-09-19 12:19 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

उक्त आयोजनों की श्रृंखला में आज दिनांक 19.09.2022 को सूचना विभाग द्वारा डीएवी इण्टर कॉलेज के सभागार में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर 02 दिवसीय ज़िला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल एवं जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उक्त प्रदर्शनी के माध्यम से मोदी के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्षों के बारे में चित्रों के माध्यम से बताया गया। ज़िला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि मोदी जी विभिन्न संगठनों से होकर भाजपा में आये और आज इस पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए नरेन्द्र मोदी जी ने ऐसे विकास के कार्य किये कि देश को लगा कि ऐसे व्यक्तित्व को तो प्रधानमंत्री होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणापुंज पं दीनदयाल उपाध्याय जी के पदचिन्ह पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने विकास के क्रम में अन्तिम सीढ़ी तक खड़े व्यक्ति को रखा है और इसी को ध्यान में प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।।

अन्त में जिला सूचना अधिकारी , मिथलेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी के जीवन मूल्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। यह प्रदर्शनी 20 सितंबर तक , डीएवी इंटर कॉलेज सभागार में लगी रहेगी, इस प्रदर्शनी को अधिक से अधिक लोग देखने आयें, इसके लिए सूचना विभाग द्वारा वृहद प्रसार प्रसार किया जा रहा है, आप सभी से भी अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, संयोजक राजीव सिंह, विकास अग्रवाल, जिला महामंत्री रोहित बाल्मिक, सुषमा पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, अमित चौधरी, विजेंद्र पाल शर्मा, जिला मंत्री रेनू गर्ग, सुधीर खटीक, बलविंदर शेरावत, सचिन, सिंगल राहुल वमार्, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल सोशल मीडिया प्रभारी रक्षित नामदेव, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, राजेश पराशर आदि उपस्थित रहे।


Tags:    

Similar News