राहुल की सांसदी छिनने पर सदन में बवाल- 1 को छोड़ सभी एमएलए सस्पेंड
राहुल गांधी की सांसदी चले जाने से बुरी तरह से बिफरे कांग्रेस के विधायकों ने सदन के भीतर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
गांधीनगर। कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छिनने से बुरी तरह बिफरे कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के भीतर जब बवाल काटा तो स्पीकर ने एक एमएलए को छोड़कर बाकी बचे कांग्रेश के अन्य सभी विधायकों को सस्पेंड कर दिया।
सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो राहुल गांधी की सांसदी चले जाने से बुरी तरह से बिफरे कांग्रेस के विधायकों ने सदन के भीतर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बवाल काट रहे विधायकों को समझा-बुझाकर उन्हें सीट पर जाने की चेतावनी दी। मगर एमएलए जब बवाल काटने से बाज नहीं आए तो विधानसभा स्पीकर ने सदन के वेल में आकर बैठे विधायकों को मार्शल के माध्यम से बाहर ले जाने को कहा। आज सदन की कार्यवाही में अनंत पटेल को छोड़कर कांग्रेस के सभी 16 विधायक सदन में मौजूद थे। जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ तो कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने राहुल गांधी के लोकसभा से सस्पेंड किए जाने पर चर्चा किए जाने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने की वजह से राहुल गांधी को बीजेपी सरकार ने चुप कराने की कोशिश की है।