टिकट बंटवारे को लेकर सपाइयों में उठापटक- पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा
टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री विद्यावती राजभर ने समाजवादी पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है।
अंबेडकरनगर। नगर पालिका चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है। टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री विद्यावती राजभर ने समाजवादी पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर नगर पालिका परिषद के चेयरपर्सन पद हेतु पूर्व मंत्री विद्यावती राजभर टिकट मांग रही थी लेकिन समाजवादी पार्टी ने अकबरपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद हेतु शारदा राजभर को टिकट दे दिया है। शारदा को टिकट मिलने के बाद पूर्व मंत्री विद्यावती राजभर इतनी नाराज हुए कि उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखते हुए कहा कि मैं 30 वर्षों से संगठन पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही हूं लेकिन नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अध्यक्ष पद के लिए मैं भी टिकट मांग रही थी लेकिन जिस प्रकार हम पुराने समाजवादी सिपाहियों को उपेक्षा कर बसपा से आए राम अचल राजभर द्वारा पार्टी में जिसका कोई योगदान नहीं ,है उसको टिकट दिलाया गया और हम लोगों से कुछ भी नहीं पूछा गया। मैं इससे आहत कर पूरी तरह टूट गई हूं। अब और अपमान सहने का मुझमें साहस नहीं है। इसी के साथ ही विद्यावती राजभर ने लिखा आज मै समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता से मुक्त करने की कृपा करें। इस के बाद समाजवादी पार्टी में घमासान मच गया है।