UP उपचुनाव- BSP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची- देखें किसे कहां से...

मिर्जापुर जनपद की मझवां विधानसभा सीट पर दीपक तिवारी बसपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं।

Update: 2024-10-24 09:52 GMT

लखनऊ। उपचुनाव को लेकर इलेक्शन से अपनी दूरी बनाकर रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ने इस मर्तबा राज्य की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने आठ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए पार्टी के 8 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय माल एवेन्यू लखनऊ की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में जनपद अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर अमित वर्मा को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

जनपद प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर जितेंद्र कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी के तौर पर उपचुनाव लड़ेंगे। जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर शाह नजर को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।


कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर बसपा ने वीरेंद्र कुमार शुक्ला को पार्टी का टिकट दिया है। मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट पर अवनीश कुमार शाक्य बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमाएंगे।

जनपद मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी के तौर पर रफतउल्लाह उर्फ नेता छिददा बसपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। जनपद गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट से परमानंद गर्ग को बसपा ने अपना प्रत्याशी डिक्लेयर किया है। मिर्जापुर जनपद की मझवां विधानसभा सीट पर दीपक तिवारी बसपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं।

Tags:    

Similar News