भाजपा कार्यकर्ताओं की बदौलत ही मिली अभूतपूर्व सफलता: कमलावती
सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद, भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देवतुल्य है
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में नवर्निवाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के सोमवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला प्रभारी कमलावती सिंह ने पार्टी में कार्यकर्ताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता देवतुल्य है।
यहां दीनदयाल सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कमलावती सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की बदौलत हमें हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली है। निर्विरोध नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम संघर्षशील युवा हैं, उन्होंने अपने संघर्ष के कारण यह मुकाम हासिल किया है। सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद, भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देवतुल्य है।
उन्होंने कहा कि यह भाषण का नहीं बल्कि खुशियां मनाने और अपने कर्तव्य निर्वहन करने का संकल्प लेने का समय है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें पंचायत चुनाव की जीत का श्रेय दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी 24 जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाना प्राथमिकतानिर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित पवन गौतम ने बताया कि वह शपथ लेने के बाद सीधे कार्यालय जा रहे हैं। वहां पर वह कार्यभार ग्रहण करते ही जिले के गांव-गांव में देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेंगे। हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। जिला पंचायत का कार्य निर्माण कार्य है। इसके साथ ही हम जल संरक्षण,गांवों के तालाब व पोखर के जीर्णोद्धार व उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य करेंगे। निर्माण कार्यों में धांधली न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि सरकारी धन का दुरुपयोग कदापि न हो।
इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल ,जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी समेत प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।
वार्ता