भाषण देते समय मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

मौके पर मौजूद लोग तुरंत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उठाकर इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले गए हैं।

Update: 2024-04-24 11:20 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण देते समय अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मंच पर मौजूद लोग तत्काल केंद्रीय मंत्री को उठाकर इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए।

बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए यवतमाल के पुसद में पहुंचे थे।

जिस समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए मंच पर अपना भाषण दे रहे थे, ठीक उसी समय केंद्रीय मंत्री को अचानक चक्कर आया और वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग तुरंत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उठाकर इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले गए हैं।

उल्लेखनीय है कि आज हुई घटना से पहले भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्ष 2018 में महाराष्ट्र के अहमद नगर में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान इसी तरह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे। उस दौरान महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे। गर्वनर ने ही केंद्रीय मंत्री गडकरी को मंच पर संभाला था।

Tags:    

Similar News