मायावती की अलग राज्य बनाने की बात केंद्रीय मंत्री को लगी अच्छी
मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश का मन बनाने का मन बना लिया है।;
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव- 2024 का इलेक्शन लड़ रहे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को बसपा प्रमुख मायावती की पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की सोच अच्छी लगी है। लेकिन उन्होंने कहा है कि अपनी इस सोच को पूरा करने के लिए दुर्भाग्य से मायावती को मौका नहीं मिलेगा।
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती द्वारा रविवार को आयोजित जनसभा के दौरान की गई पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की घोषणा की सोच को अच्छा बताते हुए हुए कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की बाद मायावती की पूरी तरह से अच्छी है। लेकिन उन्हें अपनी इस सोच को पूरा करने का मौका नहीं मिल सकेगा। वह इसलिए कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश का मन बनाने का मन बना लिया है।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार इलेक्शन लड़ने के लिए उतरे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को इस बार पहले के दो चुनाव के मुकाबले अधिक दौड़ धूप करते हुए रात दिन पसीना बहाना पड़ रहा है।