बीजेपी को दिखाई दी बेरोजगारी- 5 साल में 20 लाख नौकरी का वादा

गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र के जरिए लोगों से लुभावने वादे किए गए हैं।;

Update: 2022-11-26 07:17 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र के जरिए लोगों से लुभावने वादे किए गए हैं। छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी का वादा करते हुए बेरोजगार युवकों को 5 साल के भीतर 20 लाख नौकरियां देने का भरोसा दिया गया है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए गांधीनगर में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील की मौजूदगी में पार्टी के घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी गुजरात की सत्ता में आने पर 5 साल के भीतर 2000000 युवाओं को रोजगार देगी।

राज्य में 2 सी फूड पार्क बनाए जाएंग। सिंचाई के लिए 25000 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा। महिलाओं को 5 साल में 100000 रोजगार देने का बीजेपी ने वादा किया है। असामाजिक तत्वों से वसूली करने के लिए कानून लाए जाने की बात घोषणा पत्र में कही गई है। मजदूरों को क्रेडिट कार्ड के अलावा 200000 तक का लोन देने का वादा भी बीजेपी ने किया है। मुफ्त की योजनाओं को लेकर विपक्षी दलों को घेरने वाली भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का पांसा भी अपने घोषणापत्र में फेंका है।

Tags:    

Similar News