उद्धव ठाकरे की बागी विधायकों से वापस लौटने, बात करने की अपील

बागी विधायकों से मुंबई लौटने और उनसे बात करने की मंगलवार को अपील की और कहा कि बातचीत से अब भी कोई रास्ता निकल सकता है;

Update: 2022-06-28 14:28 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी शिव सेना के बागी विधायकों से मुंबई लौटने और उनसे बात करने की मंगलवार को अपील की और कहा कि बातचीत से अब भी कोई रास्ता निकल सकता है।

शिव सेना के करीब 40 विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में इस समय गुवाहाटी में जमे हैं और अपने को शिवसेना के संस्थापक बाला साहबे ठाकरे की विचारधारा के असली समर्थक बता रहे हैं। उनकी बगावत से उद्धव ठाकरे सरकार के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार का भविष्य अधर में लटक गया है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक बयान में कहा "अब भी बहुत देर नहीं हुई है। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप वापस आएं और मेरे साथ बैठें और शिवसैनिकों तथा जनता के बीच (आपके कार्यों से निर्मित) भ्रम को दूर करें।"

उन्होंने बयान में कहा, " यदि आप लौट आएं और मेरे सामने बैठें तो कोई रास्ता मिल सकता है। पार्टी अध्यक्ष और परिवार के मुखिया के रूप में, मुझे अब भी आपकी परवाह है।"

इस बीच बागी विधयकों के नेता एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि वह जल्दी ही मुंबई लौटने वाले हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "जल्द ही मुंबई लौटूंगा। 50 विधायक गुवाहाटी में मेरे साथ हैं, वे अपनी मर्जी से और हिंदुत्व के लिए आए हैं।"

विधायक एकनाथ शिंदे ने शिव सेना के ठाकरे गुट के इस दावे को निराधार बताया कि गुवाहाटी गए 20 विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ' मेरे समूह के उन विधायकों के नाम बताएं जो आपके संपर्क में हैं।"

वार्ता

Tags:    

Similar News