दो बार की सांसद का बीजेपी को झटका- इलेक्शन लड़ने से किया इनकार
इनमें से कुछ पोस्टरों में लिखा गया था कि मोदी तेरे से बैर नहीं रंजन तेरी खैर नहीं।
नई दिल्ली। अबकी बार 400 के पार का नारा देते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में उतर रही भारतीय जनता पार्टी को दो बार की सांसद ने जोर का झटका देते हुए इलेक्शन लड़ने से इनकार कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी सांसद को तीसरी बार पार्टी द्वारा टिकट दिया गया था, लेकिन अब सांसद ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
शनिवार को गुजरात के वडोदरा लोकसभा सीट की सांसद रंजन बेन भटट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान करने वाली भाजपा सांसद रंजन बेन भटट ने कहा है कि वह निजी कारणों की वजह से लोकसभा चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रही है।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद रंजन बेन ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री द्वारा वडोदरा सीट से बंपर जीत हासिल करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हुए उपचुनाव में रंजन बेन को मौका दिया गया था और उन्होंने वडोदरा लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा रंजन बेन को टिकट दिया गया और उन्होंने रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की। इस बार भाजपा ने लगातार तीसरी मर्तबा रंजन बेन को टिकट देकर वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था।
उधर बताया जा रहा है कि बीजेपी टिकट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान करने वाली रंजन बेन की उम्मीदवारी को लेकर कुछ दिन पहले पोस्टर वॉर शुरू हुआ था। इनमें से कुछ पोस्टरों में लिखा गया था कि मोदी तेरे से बैर नहीं रंजन तेरी खैर नहीं।