दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने देखा हार का मुंह- मतदाताओं ने नहीं किया विश्वास

देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव की मतगणना में दो पूर्व मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सीटों से इलैक्शन हार गये हैं

Update: 2022-03-10 08:11 GMT

नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव की मतगणना में दो पूर्व मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सीटों से इलैक्शन हार गये हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जहां पटियाला सदर विधानसभा सीट से इलेक्शन जीतने में असफल रहे हैं वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी भाजपा प्रत्याशी के सामने हार का मुंह देखना पड़ा है। शादी की सालगिरह के दिन हरीश रावत को हार का मुंह देखने को मजबूर होना पडा है।

बृहस्पतिवार को देश में पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में पंजाब और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में हार का मुंह देखना पड़ा है। दोनो ही पूर्व मुख्यमंत्री मतदाताओं का विश्वास जीतने में असफल रहे रहे हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आज शादी की सालगिरह के दिन दोहरा झटका झेलना पड़ा है। एक तरफ तो मतगणना में राज्य के भीतर कांग्रेस की सरकार बनने का दूर तक भी रुझान दिखाई नहीं दे रहा है, वही लाल कुआं विधानसभा सीट से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट के मुकाबले उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री अपने अपने दल की विधानसभा चुनाव में जीत होने पर दोबारा से सीएम पद के उम्मीदवार थे।

Tags:    

Similar News