PM के पक्ष में ट्वीट-शत्रुघ्न की BJP में वापसी की अटकलें तेज
पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न ने बिना बात दुखियों का नया वेरिएंट बता कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है ।
पटना । कभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं में शुमार रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना बात मोदी से खामखां दुखी रहने वालों को दुनिया के दुखियों का नया वेरिएंट बता कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है ।
सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को ट्वीट कर कहा कि दुनिया में 4 तरह के दुखी लोग होते हैं । पहला अपने दुखों से दुखी , दूसरा दूसरों के दुख से दुखी, तीसरा दूसरों के सुख से दुखी और चौथा नया वेरिएंट बिना बात खामखां मोदी से दुखी।
पटना साहिब से दो बार भाजपा के सांसद रहे सिन्हा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने उन्हें पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह भाजपा के रविशंकर प्रसाद से चुनाव हार गए थे।
सिन्हा के ट्वीट की आखिरी लाइन को नरेंद्र मोदी की तारीफ के तौर पर देखा जा रहा है । सोशल मीडिया पर तो कई लोग ट्वीट कर कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि शत्रुघ्न सिन्हा घरवापसी (भाजपा में लौटने) की तैयारी कर रहे हैं ।
वार्ता