टिकैत का केंद्रीय मंत्री को जवाब-जो अपने घर का ना हुआ,उसका क्या वजूद

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र द्वारा उन्हें दो कौड़ी का बताया

Update: 2022-08-23 08:34 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा उन्हें दो कौड़ी का बताए जाने पर कहा है कि जो व्यक्ति जिस नस्ल का होता है वह अपने मुंह से वैसी ही भाषा बोलता है और वैसे ही काम करता है। केंद्रीय मंत्री ने अपने स्वार्थ के चक्कर में बेटे को ही मर्डर के मामले में फंसवाकर जेल भिजवा दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की कोई गलती नहीं है बेचारे का लड़का पिछले 1 साल से जेल में हैं। ऐसे हालातों में गुस्सा आना स्वाभाविक है। वैसे भी देश के भीतर हर किसी को बोलने की आजादी है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी द्वारा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को दो कौड़ी का बताए जाने पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बयान वाले वीडियो को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अपने सर्कुलर रोड स्थित आवास पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि आदमी को गुस्सा तो आता ही है। वैसे ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का लड़का पिछले 1 साल से किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में जेल में बंद है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बयानों के और ऊलजुलूल कामों के चलते ही उनके घर में रार हो रही है।

उन्होंने कहा है कि हाल ही में 2 दिन पहले हम 3 दिन 50000 आदमी के साथ लखीमपुर खीरी में रहे हैं। जहां आंदोलन के दौरान पिछले वर्ष 3 अक्टूबर दिन रविवार को दुनिया में हुई हिंसा के मामले में आरोपी अजय मिश्र टेनी का नाम प्रमुखता के साथ रहा है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री 120 बी का मुलजिम है।

राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में हर किसी को बोलने की आजादी है। वैसे भी जिसके जैसे भाव होते हैं और जो जिस नस्ल का होता है वह वैसी ही जुबान और भाषा बोलता है।

Tags:    

Similar News