राजभर की सीएम को धमकी- नहीं कराई जातिगत जनगणना तो उधेड़ देंगे..

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने सुरक्षाकर्मियों को मंच पर सम्मानित किया।;

Update: 2022-10-22 11:39 GMT

बलिया। भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बिहार के मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा है कि यदि सरकार ने बिहार में जातिगत जनगणना नहीं कराई तो 27 तारीख को उसकी खाल उधेड़ देंगे।

सावधान रथ यात्रा निकाल रहे भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि देश और प्रदेश का इतिहास इस बात का गवाह है कि भाजपा गठबंधन के बगैर अपने दम पर आज तक कहीं भी सरकार नहीं बना पाई है। सावधान रथ यात्रा के राजनीतिक मंच से हुंकार भरते हुए ओमप्रकाश राजभर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देते हुए कहा कि अगर नीतीश सरकार की ओर से बिहार के भीतर जातिगत जनगणना नहीं कराई गई तो 27 तारीख को सरकार की खाल उधेड़ देंगे। इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने सुरक्षाकर्मियों को मंच पर सम्मानित किया।



Tags:    

Similar News