लोकसभा चुनाव के बीच सरकार पर खतरा- एक्टिव हुए दुष्यंत चौटाला ने..
राज्य सरकार को लेकर फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए गवर्नर को चिट्ठी लिखकर भेजी है।
चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव- 2024 की चल रही प्रक्रिया के बीच हरियाणा में बड़ा सियासी भूचाल आने के आसार उत्पन्न हो गए हैं। जननायक जनता पार्टी के नेता ने राज्य सरकार को लेकर फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए गवर्नर को चिट्ठी लिखकर भेजी है।
बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव- 2024 की प्रक्रिया के बीच हरियाणा में सरकार को लेकर बड़े सियासी भूचाल आने के आसार बन गए हैं। जानकारी मिल रही है कि पिछले दिनों सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वाले जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत सिंह चौटाला ने तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य सरकार को लेकर फ्लोर टेस्ट की डिमांड कर दी है।
इस संबंध में जननायक जनता पार्टी के नेता ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि हाल ही में हुए तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे और समर्थन वापस लिए जाने के बाद हरियाणा की भाजपा गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई है।
उन्होंने लिखा है कि मैं आपसे अपील करता हूं कि सरकार का बहुमत पता करने के लिए उचित अथॉरिटी को तत्काल ही निर्देश दिए जाएं। उल्लेखनीय है कि इसी मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा की भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया था।