मुलायम सिंह यादव की यह आई अपडेट- अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम

मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर आ रही खबर के मुताबिक उनकी तबीयत में आठवें दिन भी कोई सुधार नहीं आया है;

Update: 2022-10-09 06:08 GMT
मुलायम सिंह यादव की यह आई अपडेट- अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम
  • whatsapp icon

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्र में मंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर आ रही खबर के मुताबिक उनकी तबीयत में आठवें दिन भी कोई सुधार नहीं आया है। डॉक्टरों का कहना है कि आईसीयू के वेंटिलेटर पर इलाजरत मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 से 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण है।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अभी तक इलाज चल रहा है। आठवें दिन भी सपा संरक्षक की हालत में कोई सुधार नहीं आया है। मेदांता की ओर से जारी किए गए मुलायम सिंह यादव के हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी हालत अभी तक क्रिटिकल बनी हुई है। उन्हें जीवन रक्षक दवाओं के सहारे रखा जा रहा है।

आईसीयू में वेंटिलेटर पर इलाजरत मुलायम सिंह यादव के संबंध में अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि सपा संरक्षक के लिए अगले 24 से 48 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण है।

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कई स्थानों पर सपा संरक्षक के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए दुआओं का दौर चल रहा है।

Tags:    

Similar News