इस दल ने जारी की नई सूची-इन्हें बनाया उम्मीदवार-करेंगे दो दो हाथ
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतारे जाने वाले उम्मीदवारों की एक और सूची समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतारे जाने वाले उम्मीदवारों की एक और सूची समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई है। जिसमें कई कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से टिकट देते हुए चुनाव मैदान में अपने प्रतिद्वंद्वियों से दो-दो हाथ करने के लिए उतारा गया है।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरने वाले अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की गई है। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश की अमरोहा विधानसभा की महबूब अली को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। नौगांवा सादात विधानसभा सीट से समर पाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। धनौरा सुरक्षित विधानसभा सीट से वीर सिंह एवं मुरादाबाद सदर विधानसभा सीट से युसूफ अंसारी समाजवादी पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवार बनाए गए हैं। कुंदरकी से जियाउर्रहमान एवं मुरादाबाद देहात से नासिर कुरैशी समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। ठाकुरद्वारा में नवाब जान, कांठ विधानसभा सीट पर कमाल अख्तर, संभल विधानसभा क्षेत्र में इकबाल महमूद एवं असमौली विधानसभा सीट पर पिंकी यादव मैदान में उतरकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की ओर से अब एकमुश्त सूची जारी करने के बजाय किस्तों में नाम घोषित कर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जिस प्रकार से समाजवादी और रालोद गठबंधन की ओर से पहले दौर में एकमुश्त उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर फूट पड़े थे, उससे सबक लेते हुए पार्टी अब धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है।