जेल में बंद आजम खान को इस दल ने दिया पार्टी में आने का न्योता
पूर्व मंत्री आजम खान को मौजूदा विधानसभा चुनाव के बाद 18वीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना चाहिए था
प्रयागराज। ऑल इंडिया मुत्ताहिदा ए मुस्लिमीन के प्रयागराज दक्षिणी सीट चुनाव लड़े नेता फरहान ने समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान को अपनी पार्टी में आने का न्योता देते हुए कहा है कि वह सीनियर लीडर है। सपा मुखिया ने उनके साथ छल किया है। पूर्व मंत्री को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना चाहिए था, लेकिन अखिलेश यादव ने अभी से अपने चाचा शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
रविवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए ऑल इंडिया मुत्ताहिदा ए मुस्लिमीन के प्रयागराज दक्षिणी सीट से चुनाव लड़े प्रत्याशी फरहीन ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री आजम खान को समाजवादी पार्टी की ओर से दरकिनार कर दिया गया है, जिससे कि भाजपा पूर्व मंत्री की बोटी बोटी कर सकें। उन्होंने पूर्व मंत्री आजम खान को अपनी पार्टी में आने का न्योता देते हुए कहा कि यदि आजम खान हमारी पार्टी में आ जाते हैं तो हम उन्हें अपने सिर पर बैठाकर रखेंगे और उनका सम्मान भी करेंगे। क्योंकि पूर्व मंत्री एक कद्दावर नेता है और उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छल किया है।
पूर्व मंत्री आजम खान को मौजूदा विधानसभा चुनाव के बाद 18वीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना चाहिए था। लेकिन सपा मुखिया ने अपने चाचा शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने की अभी से तैयारियां शुरू कर दी है जो पूर्व मंत्री के साथ सरासर अन्याय है।