योगी के सामने यह नेता होंगे प्रतिपक्ष- सभी विधायकों ने किया समर्थन
समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को प्रतिपक्ष का नेता चुना गया है
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को प्रतिपक्ष का नेता चुना गया है। सपा विधायकों की बैठक में एमएलए अवधेश प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष के लिए सपा मुखिया के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका सभी विधायकों ने करतल ध्वनि के साथ समर्थन किया। विधानमंडल नेता के तौर पर भी अखिलेश यादव को ही चुना गया है।
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बुलाई गई समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में पार्टी एमएलए अवधेश प्रसाद ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम रखा। बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने अखिलेश यादव के नाम का समर्थन किया। जिसके चलते सर्वसम्मति से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से बताया गया है कि विधानमंडल नेता के तौर पर भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को चुना गया है। इसका प्रस्ताव लालजी वर्मा ने रखा जिसका राजेंद्र चौधरी ने समर्थन किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव को लेकर आयोजित की गई बैठक में केवल समाजवादी पार्टी के विधायकों को ही बुलाया गया था। आगामी 28 मार्च को गठबंधन के सहयोगी दलों के विधायकों को बुलाया गया है। उस बैठक में शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश राजभर और पल्लवी पटेल को भी बुलावा भेजा जाएगा।
यह बात उन्होंने आज की बैठक में विधायक शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाए जाने को लेकर कहीं है। क्योंकि खबर चल रही है कि अखिलेश यादव एवं उनके चाचा विधायक शिवपाल सिंह यादव के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है। जिस कारण आज की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नही बुलाया गया है।