महाराष्ट्र में फिर होवे खेला- शिंदे पवार के 40 विधायक कांग्रेस के.....

एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तकरीबन 40 विधायक उनके संपर्क में है।

Update: 2024-06-11 10:36 GMT

नई दिल्ली। शिवसेना उद्धव एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र के तकरीबन 40 विधायक एक बार फिर से महाराष्ट्र में खेला होने की पटकथा लिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच बन रहे खेला होने के आसार को लेकर कहा जा रहा है कि खराब नतीजे के बाद एकनाथ शिंदे एवं अजीत पवार गुट के तमाम विधायक टूटकर एक बार फिर से महाराष्ट्र में खेला कर सकते हैं।

मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के नेता सदन विजय वडेटटीवार की ओर से बड़ा दावा करते हुए कहा गया है कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तकरीबन 40 विधायक उनके संपर्क में है। यह विधायक फिर से घर वापसी करना चाहते हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस नेता सदन विजय वडेटटीवार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बात की खुली गवाही दे रहे हैं कि हवा का रुख किस ओर चल रहा है, इसलिए विधायक भी अब हवा का रुख पहचानते हुए पाला बदल करना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे का असर निश्चित रूप से महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव पर भी देखने को मिलेगा।Full View

उन्होंने कहा है कि हमें इस बात का पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उद्धव की शिवसेना तथा कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से राज्य में वापसी करते हुए विकास की नई पटकथा लिखेगी। कांग्रेस नेता ने कहा है कि चुनाव नतीजे के ट्रेंड इस बात को साफ तौर पर स्पष्ट कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी को राज्य की कुल 150 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है, वही महायुति गठबंधन को 130 सीटों पर बढ़त मिल पाई है।

Tags:    

Similar News