गांव पहुंचे सिंचाई मंत्री का जमकर हुआ विरोध-उल्टे पांव बैरंग लौटे
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए पहुंच रहे मंत्रियों को अब हिसाब देना भारी पड़ रहा है।
चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए पहुंच रहे मंत्रियों को अब हिसाब देना भारी पड़ रहा है। नांगल चौधरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं सिंचाई मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव जब चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो पब्लिक के विरोध के चलते उन्हें जनसंपर्क किए बगैर उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के सिंचाई मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नांगल चौधरी विधानसभा सीट के उम्मीदवार अभय सिंह यादव गहली गांव में ग्रामीणों के बीच अपना प्रचार करके उनसे वोट मांगने पहुंचे थे।
लेकिन गांव में घुसते ही सिंचाई मंत्री का विरोध शुरू हो गया और पब्लिक ने उनकी घेराबंदी करते हुए गांव में व्याप्त समस्याओं का पुलिंदा उनके सामने रखा और पूछा कि उनके सिंचाई मंत्री होते हुए उनके गांव में कितनी मर्तबा नहरी पानी आया है? भाजपा के विरोध में हो रही नारेबाजी के चलते बिना जनसंपर्क के मंत्री जी ने वापस लौटने में भलाई समझी।