इत्र की महक दीवारों के भीतर भी-नोटों के साथ सोने चांदी की सिल्लियां
समाजवादी इत्र की लांचिंग करने वाले वाले कारोबारी के घर के भीतर अकूत दौलत मिलने का सिलसिला जारी है। कानपुर के बाद अब इत्र कारोबारी के कन्नौज वाले घर के भीतर भी खजाना भरा हुआ मिला है।
कन्नौज। समाजवादी इत्र की लांचिंग करने वाले वाले कारोबारी के घर के भीतर अकूत दौलत मिलने का सिलसिला जारी है। कानपुर के बाद अब इत्र कारोबारी के कन्नौज वाले घर के भीतर भी खजाना भरा हुआ मिला है। रविवार को लगातार तीसरे दिन भी इत्र कारोबारी के घर एवं कारखाने के भीतर सीजीएसटी एवं आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। शनिवार की देर रात मकान के भीतर मिले तहखाने में 250 किलो चांदी और 25 किलो वजन की सोने की सिल्लियां बरामद हुई है।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित आवास से मिले 177 करोड़ रुपये की नगदी के बाद अब कन्नौज में इत्र कारोबारी के घर में की जा रही छापामार कार्यवाही में खजाना जमा हुआ मिला है। शनिवार की देर रात सीजीएसटी एवं आयकर विभाग की टीम को इत्र कारोबारी के मकान में एक तहखाना भी मिला है। जिसके भीतर से 250 किलो चांदी एवं 25 किलो वजन की सोने की सिल्लियां बरामद हुई है। चांदी की कीमत तकरीबन पौने दो करोड़ और सोने की कीमत साढे बारह करोड रूपये बताई जा रही है। पता चल रहा है कि तहखाने में नोटों से खचाखच भरे 9 बोरे भी मिले हैं। इनमें ज्यादातर नोट दो-दो हजार रुपए के हैं, बाकी नोट 500 रुपए के हैं। अभी बोरों में मिले नोटों की गिनती नहीं की जा सकी है। बरामद हुए नोटों को गिनने के लिए कानपुर से सात मशीनों को मंगाया गया है। इसके अलावा बैंक अधिकारी भी नोटों को गिनने तथा जांच पड़ताल के लिए बुलाए गए हैं। हालांकि माना जा रहा है कि यह नगदी तकरीबन 50 करोड रूपये के करीब है। एक भारी भरकम थैले के भीतर केवल चाबियां ही चाबियां रखी हुई मिली है। आयकर विभाग की टीम को पता चला है कि घर की दीवारों में इतने गोपनीय लॉकर और अलमारियां बनी हुई है कि इन्हें खोजना अफसरों के लिए मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से रविवार की सवेरे लखनऊ से आर्किटेक्ट इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया है। करोड़ों रुपए और सोना मिलने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स को भी लगा दिया गया है। टीम के अधिकारियों की डिमांड पर पीएसी भी तैनात कर दी गई है।