BJP प्रत्याशी के वापस आने पर भी नहीं बदले गिनती के हालात-अभी बहुत पीछे
जिला मुख्यालय पर हो रही खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को छोड़कर गई बीजेपी कैंडिडेट अब वापस लौट आई है।
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर हो रही खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को छोड़कर गई बीजेपी कैंडिडेट अब वापस लौट आई है। लेकिन इसके बावजूद भी हालात नहीं बदल सके हैं और 19 वें दौर की मतगणना तक वह 13470 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी मदन भैया से पीछे चल रही है।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर हो रही खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के काउंटिंग सेंटर से बाहर गई भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार राजकुमारी सैनी वापस काउंटिंग सेंटर पर लौट आई हैं।
जिस समय वह मतगणना स्थल से बाहर गई थी तो उस वक्त तक तकरीबन बारहवें राउंड की मतगणना चल रही थी जिसमें वह 12119 वोटों से पीछे चल रही थी। जिस समय राजकुमारी सैनी वापस लौटकर आई तो उस समय 18वें राउंड की मतगणना का काम चल रहा था। लेकिन 18 वें राउंड में भी वह 13453 वोटों से पीछे थी। अंतिम दौर में बढ रही मतगणना में अब जब 19 वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है तो वह अभी तक भी 13470 वोटों से पीछे हैं। इसके बावजूद काउंटिंग स्थल पर पहुंची बीजेपी कैंडिडेट राजकुमारी सैनी का दावा है कि अभी तक कई राउंड बाकी है निश्चित तौर पर जीत हमारी ही होगी।