दलबदल का सिलसिला शुरू- चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका- कैलाश...
अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम चिट्ठी लिखकर भेजी है।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों में शुरू हुए दल बदल के सिलसिले को तेज करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता ने इस्तीफा देकर केजरीवाल को बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेता के पास दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी थी।
रविवार को आम आदमी पार्टी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उस समय जोर का झटका लगा है जब पार्टी नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम चिट्ठी लिखकर भेजी है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखी गई चिट्ठी में कैलाश गहलोत ने कहा है कि मुझे लोगों की सेवा करने का मौका और मंत्री तथा विधायक का पद मिला इसके लिए शुक्रिया।
उन्होंने कहा है कि आज पार्टी के अंदर और बाहर कई तरह की चुनौतियां खड़ी हुई है उन्होंने एक-एक करके इन चुनौतियों को गिनाते हुए यमुना की सफाई का मुद्दा भी उठाया।