लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भाजपा विधायकों के शरीर किये सुन्न

भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है, खुले तौर पर वहां के विधायक संदेह के घेरे में आ गए हैं।

Update: 2024-06-23 12:27 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 में मिली करारी हार के बाद सदमे में पहुंची भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठकों में पहुंचने वाले विधायकों के शरीर अब सुन्न हो रहे हैं। जिन विधायकों के इलाके में बीजेपी कैंडिडेट को हार मिली है, उन्हें अभी से अपने टिकट कटने और चुनाव में भितरघात का डर सताने लगा है।

दरअसल लोकसभा चुनाव- 2024 में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार के बाद पार्टी हाई कमान द्वारा हार को लेकर समीक्षा बैठकों का सिलसिला शुरू किया गया है। जिनमें पहुंच रहे भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा खुलकर एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

हालात ऐसे बन रहे हैं कि कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं के बीच एक दूसरे के कपड़े फाडते हुए मारपीट की स्थिति बन रही है। यानी जिस मजबूत संगठन की बात चुनाव से पहले तक छाती ठोककर कही जा रही थी अब उस बीजेपी के जिला संगठन में खुलेआम दरार आती दिखाई दे रही है। 

लोकसभा चुनाव -2024 में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार से सबसे ज्यादा मौजूदा विधायक डरे हुए हैं, क्योंकि जिन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है, खुले तौर पर वहां के विधायक संदेह के घेरे में आ गए हैं।Full View

3 साल बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे हालातो में जिन विधायकों के इलाकों में भाजपा प्रत्याशियों को हार मिली है, उन्हें अभी से अपना टिकट कटने और इलेक्शन के दौरान भितरघात होने का डर सताने लगा है।

Tags:    

Similar News