यूपी सरकार की नीतियों से गौवंश की दुर्दशा: शिवपाल यादव
(प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गौवंश की दुर्दशा के लिये योगी सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार है।
इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गौवंश की दुर्दशा के लिये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लाखों गौवंश सड़क पर घूम रहे हैं और आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वहीं भूखे गौवंश किसानों की भी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार की गौशाला योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
सब्जी मण्डी स्थिति खटखटा बाबा कुटिया पर बनी गौशाला को देखने पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गांवों में लाखों का खर्चा दिखाकर भाजपा सरकार ने गौशालाएं तो बनवाईं हैं लेकिन इन गौशालाओं से गौवंशों को कोई लाभ नहीं हुआ। आज भी गौवंश सड़क पर इधर उधर भूखे घूमते नजर आते हैं। उन्होंने लोगों से स्वंय गौवंश की देखरेख करने की बात कही और कहा कि सरकार से इसके लिए कोई उम्मीद न लगाएं।
शिवपाल सिंह यादव ने महंत मोहन गिरी महराज द्वारा बनवाई गई गौशाला की व्यवस्थाओं को देखकर उनकी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार आने पर गौवंश को सड़कों पर भटकता नहीं छोड़ा जाएगा। शिवपाल सिंह यादव ने यहां पहुंचकर ब्रह्मलीन खटखटा बाबा के समाधिस्थल के समक्ष माथा टेका।
(वार्ता)