सज चुका निकाय चुनाव का मंच- अगले महीने इस हफ्ते बज सकती है डुगडुगी
उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव का मंच सजकर तकरीबन पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव का मंच सजकर तकरीबन पूरी तरह से तैयार हो चुका है। आरक्षण की सूची का मुख्य सचिव के सामने प्रेजेंटेशन होने के बाद सीएम की हरी झंडी मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में चल रही नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। जिसके चलते महापौर चेयरमैन एवं सभासद के पदों के आरक्षण की तैयार की गई सूचियों का नगर विकास विभाग सचिव के सामने प्रेजेंटेशन किया जा चुका है। आरक्षण की सूची अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजी गई है। सीएम के सामने आरक्षण सूची के प्रेजेंटेंशन के बाद मुख्यमंत्री की ओर से दिखाई गई हरी झंडी के उपरांत आरक्षण की सूची को जारी कर दिया जाएगा। नगर निकाय चुनाव दो चरण के अंतर्गत कराने की तैयारियां चल रही है। निर्वाचन आयोग को नगर निकाय के चुनाव अगले साल की 8 जनवरी तक कराने हैं जिसके चलते आरक्षण की सूची दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी करने की तैयारियां चल रही है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कभी भी अधिसूचना जारी करते हुए नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी पीट जाएगी।