हुई तस्वीर साफ-एनडीए ने डिक्लेअर किए उम्मीदवार-अभी यहां फंसा पेच
चुनाव में उतरने वाले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की ओर से कर दिया गया है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरने वाले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की ओर से कर दिया गया है। दर्जन भर सीटों में से 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है, जिनमें 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और 3 सीटों पर अपना दल एस तथा 2 विधानसभा सीटों पर निषाद पार्टी के प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी से दो-दो हाथ करते हुए अपनी किस्मत आजमाएंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहर उत्तरी सीट पर अभी प्रत्याशी तय करने को लेकर माथापच्ची करनी पड़ रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रयागराज की दर्जन भर सीटों में से 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में आई शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से सिद्धार्थ नाथ सिंह, शहर दक्षिणी सीट से नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मेजा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक नीलम करवरिया, फूलपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार पटेल और फाफामऊ विधानसभा सीट से गुरु प्रसाद मौर्य एवं कोरांव विधानसभा सीट से आरती कौल को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है जबकि शहर की उत्तरी विधानसभा सीट के प्रत्याशी को लेकर पार्टी के भीतर अभी माथापच्ची चल रही है। उधर अपना दल एस ने प्रतापपुर विधानसभा सीट पर कैप्टन करण सिंह, बारा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक वाचस्पति तथा सोरांव विधानसभा सीट से डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा एक अन्य सहयोगी दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिया है। हंडिया विधानसभा सीट से पूर्व एमएलए प्रताप सिंह तथा करछना विधानसभा सीट से पीयूष रंजन को मैदान में उतारा है।