कांग्रेस नेता की नसीहत पार्टी को नहीं आई रास- किया पार्टी से बाहर

भाजपा का समर्थन करने वाले नेता को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित करते हुए इस बाबत चिट्ठी भी थमा दी है।

Update: 2024-02-11 05:06 GMT

नई दिल्ली। नीतियों एवं कार्यक्रमों से भटक रही कांग्रेस को पार्टी नेता की नसीहत रास नहीं आई है। राम मंदिर को लेकर भाजपा का समर्थन करने वाले नेता को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित करते हुए इस बाबत चिट्ठी भी थमा दी है।

कांग्रेस ने पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार किए जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फरमान जारी किया है।

समय-समय पर कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी को नसीहत देने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा निष्कासन का लेटर भी जारी कर दिया गया है।

निष्कासन लेटर जारी करने वाले केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम बार-बार पार्टी के खिलाफ बयान बाजी कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी देती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 22 जनवरी को राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समर्थन करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था।

इसके अलावा आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसी महीने की 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया था।

Tags:    

Similar News