आंदोलन को मिली धार- सभासद एसोसिएशन ने किया भाकियू धरने का समर्थन
जिला मुख्यालय पर दिए जा रहे धरने को सभासद एसोसिएशन का समर्थन भी हासिल हो गया है।
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर दिए जा रहे धरने को सभासद एसोसिएशन का समर्थन भी हासिल हो गया है। जिससे भारतीय किसान यूनियन के इस आंदोलन को और धार मिल गई है।
रविवार को राष्ट्रीय सभासद एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिए जा रहे धरने पर पहुंचा। सभासद एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने इस दौरान भारतीय किसान यूनियन युवा के गौरव टिकैत से बातचीत की और उन्हें अपने समर्थन की चिट्ठी सौंपी।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर दिए जा रहे धरने में रोजाना अनेक किसान शामिल होकर धरना दे रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है उस समय तक अनवरत रूप से यह धरना जारी रहेगा। धरने को धार देने के लिए भारतीय किसान यूनियन द्वारा 10 फरवरी को धरना स्थल पर किसान महापंचायत भी बुलाई गई है।