प्रत्याशी रहे नेता को दिखाया बसपा से बाहर का रास्ता- किया निष्कासित
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने विधिवत निष्कासन पत्र जारी करते हुए बीएसपी नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।;
संतकबीरनगर। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में प्रत्याशी रह चुके आफताब आलम को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के चलते बहुजन समाज पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने विधिवत निष्कासन पत्र जारी करते हुए बीएसपी नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बृहस्पतिवार को अनुशासनहीनता के मामले में बहुजन समाज पार्टी की ओर से संत कबीर नगर में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत खलीलाबाद एवं पिपराइच विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे आफताब आलम को अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोपों के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी ने निष्कासन पत्र जारी करते हुए संत कबीर नगर जिले की यूनिट को आफताब आलम को पार्टी से बाहर किए जाने की जानकारी दी है। निष्कासन से पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त आफताब आलम को अनुशासन में रहने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों से दूर रहने की कई बार चेतावनी भी दी गई थी।