साइकिल से उतरे नेता ने थामा कमल- बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर हुए भगवाई
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव पद से इस्तीफा देने वाले राजपाल सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
लखीमपुर। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव पद से इस्तीफा देने के बाद फ्री हुए राजपाल सिंह ने आज बीजेपी का दमन थामते हुए भगवा चोला धारण कर लिया है।
बृहस्पतिवार को आयोजित की गई चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं खीरी लोकसभा सीट के मौजूदा सांसद अजय कुमार मिश्रा टेनी के सामने बीते दिनों समाजवादी पार्टी के जिला सचिव पद से इस्तीफा देने वाले राजपाल सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए राजपाल सिंह का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी ने पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पटका पहनाकर तथा गोला अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने राजपाल सिंह को माल्यार्पण करते हुए पार्टी में शामिल किया।
इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य दलों के नेता लगातार कमल का साथ थाम रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 400 पार सीट के नारे को मूर्त रूप देने में कामयाब होगी।