प्रधान पुत्र की जीवटता से विकास की राह पर बढ़ रहा है बघरा
उन्हें उम्मीद है कि चार योजनाओं से उनके परिवार के प्रति चला आ रहा ग्रामीणों का विश्वास इस बार भी कायम रहेगा
मुज़फ्फरनगर। शामली- मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित गांव बघरा विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है। जिसका समूचा श्रेय प्रधान पुत्र की जीवटता को जाता है जो व्यस्त जीवन में से समय निकालकर गांव की दशा और दिशा बदल रहे।
मुजफ्फरनगर जनपद के बघरा गांव की तस्वीर लगातार बदल रही है। गांव में इंटरलॉकिंग गलियां, गंदे पानी की निकासी के लिए सुव्यवस्थित नाले व नालियां, साफ- सुथरा व समस्त शैक्षिक सुविधाओं से युक्त स्कूल और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था के अलावा शुद्ध पेयजल व प्रकाश व्यवस्था ग्राम प्रधान पुत्र प्रवीण कुमार की जीवटता की कहानी स्वयं गांव के विकास की स्थिति बयां करती है। 4 योजनाओं से गांव को विकास की राह पर आगे बढ़ाने में लगे ग्राम प्रधान सतपाल के पुत्र प्रवीण कुमार अपने पिताजी को आराम देते हुए इस बार स्वयं प्रधान पद के भावी उम्मीदवार हैं। जिन्होंने अपनी प्राथमिकताएं अभी से तय कर ली है उन्हें उम्मीद है कि चार योजनाओं से उनके परिवार के प्रति चला आ रहा ग्रामीणों का विश्वास इस बार भी कायम रहेगा और वे जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें ग्रामीणों के सहयोग से पूरा करने में कामयाब होंगे। ठेठ किसान परिवार के प्रधान पुत्र प्रवीण कुमार ने राजनीति और विकास का ककहरा अपने पिता सत्यपाल से सींखा हैं जो गांव के विकास का जिम्मा पत्नी की सहायता से पिछली चार योजनाओं से संभाले हुए हैं। खेती-किसानी से समय निकालना आसान नहीं हैं। फिर भी व्यस्त जीवन में से समय निकालकर प्रधान पुत्र प्रवीण कुमार गांव के विकास के सपने को पूरा करने में लगे हुए हैं।