सरकार ने गवर्नर को यूनिवर्सिटियों के चांसलर पद से हटाया- मचा हड़कंप

पिनराई विजयन सरकार के बीच चल रहे टकराव को हवा देते हुए राज्य की वामपंथी सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ अब बड़ा फैसला लिया है।

Update: 2022-11-09 10:37 GMT

नई दिल्ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केरल की पिनराई विजयन सरकार के बीच चल रहे टकराव को हवा देते हुए राज्य की वामपंथी सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ अब बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने गवर्नर को राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर के पद से हटाने का ऐलान किया है।

बुधवार को पिनराई विजयन की अगुवाई वाली केरल की वामपंथी सरकार ने गवर्नर के साथ चल रहे टकराव को और तेज करने के लिए गवर्नर को राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर के पद से हटाने का ऐलान किया है। पिनराई विजयन की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि उसकी ओर से एक अध्यादेश लाकर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर पद से हटाया जाएगा। राज्य सरकार का यह कदम गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के उस आदेश के बाद लिया गया है जिसमें गवर्नर ने राज्य के सभी 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा देने को कहा था।

बताया जा रहा है कि राज्य की वामपंथी सरकार कुलाधिपति के पद पर अब विशेषज्ञ को लाने की तैयारी कर रही है। कानून विभाग की ओर से इस बाबत एक मसौदा भी तैयार किया गया है जिस पर आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई।

Tags:    

Similar News