नेताओं का पलायन जारी- अब इतने नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ
केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़कर जाने से शुरू हुआ
नई दिल्ली। केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़कर जाने से शुरू हुआ त्यागपत्र का सिलसिला लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि जम्मू कश्मीर के तकरीबन 50 नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी को अलविदा कहने वाले कांग्रेस नेताओं में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद का नाम भी शामिल है। इससे पहले गुलाम नबी आजाद भी दावा कर चुके हैं कि राज्य में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता उनके साथ खड़े हैं।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर में देश की सबसे बडी पार्टी रही कांग्रेस के 50 नेताओं के पार्टी छोड़कर बाहर चले जाने की जानकारी मिल रही है। जम्मू कश्मीर के 50 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। राज्य के उप मुख्यमंत्री रह चुके ताराचंद समेत पार्टी के 50 नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस का हाथ छोड़ने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसी शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा तथा प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने का ऐलान कर दिया था।