होर्डिंग को लेकर हुए बवाल में गिरी गाज- जिला महासचिव को किया पैदल
विपिन चौधरी का फोटो नहीं लगाए जाने के मामले को लेकर 27 जनवरी को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी में कहासुनी हो गई थी।
बिजनौर। समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर लगाए गए होर्डिंग में जिला अध्यक्ष की फोटो नहीं लगाए जाने को लेकर हुए बवाल की गाज गिराते हुए जिला महासचिव को पद से हटाते हुए पैदल कर दिया गया है।
रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जारी की गई चिट्ठी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से मनोज चपराणा को अनुशासनहीनता के कारण मेरठ के जिला महासचिव पद से मुक्त कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के महानगर में जेल रोड स्थित दफ्तर पर लगाएं गए एक होर्डिंग में जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी का फोटो नहीं लगाए जाने के मामले को लेकर 27 जनवरी को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी में कहासुनी हो गई थी।
फोटो नहीं लगाए जाने को लेकर मजे बवाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तकरीबन 8 मिनट 42 सेकंड के इस वीडियो के भीतर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे थे।