बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला अभिभावकों की आवाज-प्रियंका

छात्र-छात्राओं की पढ़ाई स्कू कॉलेज बंद होने की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हो रही है

Update: 2021-06-03 10:19 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले को छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों की आवाज बताया है।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि समूचा देश पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमण को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की बंदिशों से जूझ रहा है। इससे छात्र छात्राएं भी प्रभावित हुए है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई स्कू कॉलेज बंद होने की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है लेकिन इनका स्कूल कॉलेज की कक्षाओं की तरह छात्र छात्राओं को समुचित लाभ नहीं पहुंच रहा है। अभी तक इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। राज्य सरकार अभी तक इन परीक्षाओं को कराने या रद्द करने का फैसला नहीं ले पाई थी। सीबीएसई और सीआईएसई के बाद अब राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किए जाने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला सरकारों की ओर से छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों के हित में लिया गया उचित निर्णय है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को रद्द किए जाने के फैसले को छात्रा,ें अभिभावकों व शिक्षकों की आवाज बताया है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आप खुश रहिए और भविष्य को उज्जवल बनाइए।

Tags:    

Similar News