मंत्री के पैर छूने की कीमत पुराने कार्यकर्ता के लिए 26 हजार व् नए के..
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में पार्टी द्वारा बाकायदा टिकट बेचे गए थे।
लखनऊ। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए अपना दल एस युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे नेता ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपने पैर छूने के लिए नए कार्यकर्ता से 1 लाख रुपए और पुराने कार्यकर्ताओं से 26000 रूपये की वसूली करती हैं। पूर्व अध्यक्ष ने सबूत के साथ इन दोनों मामलों के समय आने पर उजागर करने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में क्षेत्रीय दल के रूप में फिलहाल अपना वजूद बना चुके अपना दल सोनेलाल के युवा मोर्चा अध्यक्ष रह चुके हेमंत चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल को लेकर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पैर छूने भर के लिए नए कार्यकर्ताओं को 100000 रूपये और पुराने कार्यकर्ताओं को 26000 रूपये की रसीद कटवाने पड़ती है।
उन्होंने कहा है कि समय आने पर पूरे सबूत के साथ इस मामले को उजागर किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में पार्टी द्वारा बाकायदा टिकट बेचे गए थे। वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिकट बेचने का सिलसिला जारी रहा। अपना दल एस के युवा अध्यक्ष रहे हेमंत चौधरी का आरोप है कि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें टिकट देने के लिए आश्वस्त किया गया था। लेकिन पार्टी द्वारा पैसे लेकर सभी टिकट बेच दिए गए। मोटी रकम लेकर पार्टी द्वारा टिकटार्थी की लाइन में खड़े व्यक्ति को पहले पार्टी ज्वाइन कराई जाती थी और शाम के समय उसे टिकट देने का एलान कर दिया जाता था।