बीजेपी सांसद ने एमएलए को नगरवधू कहा तो बोली विधायक वैश्या ही..
ट्वीट पर गहरी नाराजगी जताते हुए काग्रेस विधायक ने अपने पलटवार में कहा है कि बीजेपी सांसद नगरवधू क्यों?;
गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मर्यादा से बाहर जाते हुए कांग्रेस एमएलए को नगरवधु बताने वाले ट्वीट पर गहरी नाराजगी जताते हुए काग्रेस विधायक ने अपने पलटवार में कहा है कि बीजेपी सांसद नगरवधू क्यों? उन्हें सीधे-सीधे वेश्या ही बता देते। इसमें छिपाकर बोलने जैसा क्या था।
मंगलवार को महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने गोंडा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के नगरवधू वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि बीजेपी सांसद नगरवधू ही क्यों? निशिकांत दुबे उन्हें वेश्या ही बोल देते।
कांग्रेस विधायक ने कहा है कि इस में छिपाकर बोलने जैसा क्या था। दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आखिर वैश्या भी हमारे समाज का हिस्सा है। बीजेपी सांसद ने वेश्या बहनों का भी अपमान किया है। कांग्रेस विधायक ने कहा है कि बीजेपी सांसद की मानसिकता में दिक्कत है।