रायबरेली में बड़े उलटफेर के लिए उतारे गए भाजपा प्रत्याशी ने मानी हार

मंत्री ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा है कि भगवान रूपी जनता का आदेश सदैव सिर माथे पर रहेगा।

Update: 2024-06-04 07:42 GMT

रायबरेली। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही सोनिया गांधी की सीट पर इस बार इलेक्शन लड़ने के लिए उतरे राहुल गांधी के सामने बड़ा उलटफेर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से उतारे गए योगी सरकार के मंत्री ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा है कि भगवान रूपी जनता का आदेश सदैव सिर माथे पर रहेगा।

मंगलवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर हो रही रायबरेली लोकसभा सीट की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के बहुत आगे निकल जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी हार स्वीकार करते हुए एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि भगवान रूपी जनता का आदेश सदैव सिर माथे पर रहेगा।

रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी के सामने इलेक्शन लड़ रहे योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक्स पर अपनी हार स्वीकार करते हुए लिखा है कि कर्तव्य पथ जो मिला था, मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की। फिर भी मुझे अपनी सेवाओं के दौरान मन, वचन और कम से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को मेरी वजह से पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वालों से क्षमा प्रार्थी हैं।

उन्होंने लिखा है कि अपने उन तमाम शुभचिंतकों, पार्टीजनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अध्यक्ष परिश्रम किया। चुनाव खूब अच्छा लड़ा। लेकिन निर्णय हमारे हाथ में नहीं था। जनता भगवान का स्वरूप होती है और उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर सर माथे पर रहेगा। उन्होंने कहा है कि रायबरेलीवासियों फिर भी भरोसा रखो, यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख-दुख में साथ ही रहेगा।

Tags:    

Similar News