जयपुर। राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने भारत सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों को पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा वापस लेने की घोषणा के बाद कहा कि केन्द्र सरकार दोबारा से तीन कृषि कानूनों को ला सकती है। गवर्नर कलराज मिश्र ने जनपद भदोही में मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार किसानों के कृषि बिलों के लाभ गिना रही थी और यह कानून किसान के फायदे के लिये बनाये गये थे। किसान कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग को लेकर निरंतर आंदोलन करते रहे। इसी बीच सरकार को भी लगा कि इन कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। पीएम मोदी ने ऐलान कर कानूनों को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि अभी समय सही नहीं है, इन कृषि कानूनों को दोबारा लागू किया जा सकता है।