स्वामी प्रसाद का अखिलेश पर तीखा हमला- बताया शेखचिल्ली- बोले..
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा है कि सपा मुखिया द्वारा ऐसी शेखचिल्ली बघारना उचित नहीं है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पार्टी लॉन्च करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर उन्हें शेखचिल्ली बताते हुए कहा है कि अखिलेश यादव द्वारा ऐसी शेखचिल्ली बघारना उचित नहीं है। मैंने हमेशा पद छोड़ा है और वैचारिकता को प्राथमिकता दी है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन करने के बाद अखिलेश यादव की ओर से दिए गए इस बयान कि वह फायदे के लिए समाजवादी पार्टी में आए थे, पर अपना तीखा हमला बोलते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा है कि अखिलेश यादव के विचारों को देखकर ऐसा लगता है जैसे समाजवादी पार्टी की केंद्र एवं उत्तर प्रदेश में सरकार है और वह अभी तक मुझे सरकार की सत्ता का लाभ दे रहे हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा है कि सपा मुखिया द्वारा ऐसी शेखचिल्ली बघारना उचित नहीं है। मैंने तो हमेशा पद छोड़ा है और वैचारिकता को प्राथमिकता दी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि विचारों के सामने पद मेरे लिए कोई भी मायने नहीं रखता है। क्योंकि मैंने बहुजन समाज पार्टी में नेता विरोधी दल रहते हुए पार्टी को छोड़ दिया था और सत्ता में रहते हुए मैंने भारतीय जनता पार्टी का भी त्याग कर दिया था।