बोली सुषमा- महंगाई, बेरोजगारी लोगों में नफरत BJP सरकार की उपलब्धि
बैठक में सैकड़ो महिलाओं के अलावा सपा महिला सभा की पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रही।
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए महंगाई, बेरोजगारी और देश के नागरिकों के बीच बढ़ती नफरत को भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियां बताई है।
रविवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला महासचिव शिवलला यादव के गांव अलमासपुर स्थित आवास पर आयोजित की गई संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए महिला सभा जिला अध्यक्ष सुषमा सैनी ने कहा है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार ने उपलब्धि के नाम पर केवल लोगों को कहर ढाती हुई महंगाई, बेरोजगारी और देश के नागरिकों के बीच बढ़ती नफरत दी है।
महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुषमा सैनी ने कहा है कि बढ़ती महंगाई के साथ महिलाओं एवं गरीब परिवारों का आज भाजपा सरकार में उत्पीड़न किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी महंगाई रोको के नारे के साथ सपा महिला सभा मुजफ्फरनगर में बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान शुरू कर चुकी है।
उन्होंने पार्टी संगठन से जुड़ी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करें जिससे केंद्र से बीजेपी की सरकार को विदा करते हुए गठबंधन की सरकार को केंद्र की सत्ता में लाया जा सके। बैठक को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य एवं पूर्व सपा जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। बैठक में सैकड़ो महिलाओं के अलावा सपा महिला सभा की पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रही।