अचानक विधानसभा अध्यक्ष ने चुनावी राजनीति से संन्यास की कर दी घोषणा
रामनिवास गोयल के अचानक से चुनावी राजनीति संन्यास की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी में सभी हैरान रह गए।;
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने आज अचानक से अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक रामनिवास गोयल ने आज अचानक से चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। रामनिवास गोयल के अचानक से चुनावी राजनीति संन्यास की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी में सभी हैरान रह गए।
दरअसल रामनिवास गोयल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक है और उनके अचानक से जब दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं तो उनके चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा से राजनीतिक लोग हैरत में है। हालांकि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अपनी बढ़ती उम्र के कारण वह चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं लेकिन वह आम आदमी पार्टी की सेवा करते रहेंगे।