रालोद में मची भगदड़- पार्टी छोड़कर भाग रहे नेता- इन्होंने दिए इस्तीफे

राजनीति में एक महत्वपूर्ण ताकत बनने की कोशिश कर रहे राष्ट्रीय लोकदल में इस समय अचानक से भगदड़ जैसे हालात हो गए हैं।

Update: 2022-11-27 05:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण ताकत बनने की कोशिश कर रहे राष्ट्रीय लोकदल में इस समय अचानक से भगदड़ जैसे हालात हो गए हैं। पिछले दिनों पार्टी छोडकर गये अभिषेक चौधरी मुर्जर के बाद आज कई नेता अपने इस्तीफे देकर पार्टी से बाहर आ गए हैं। रालोद छोड़कर बाहर आए इन नेताओं का अब जल्द ही कहीं और ठोर ठिकाना दिखाई देगा।

रविवार को हुए एक बडे घटनाक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय लोकदल में अचानक से भगदड़ जैसे हालात हो गए। जिसके चलते कई नेता पार्टी छोड़कर बाहर आ गए। हाल ही में पिछले दिनों खतौली विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने की वजह से राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर भगवाई हुए बीजेपी नेता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने अपनी ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश संगठन मंत्री यशवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भोपाल सिंह गुर्जर, महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय अध्यक्ष नेहा सिरोही एवं अनुसूचित जाति जनजाति के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय जाटव के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी है।

अचानक से चार नेताओं के रालोद छोड़कर बाहर आ जाने से पार्टी में भगदड़ जैसे हालात दिखाई दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में भगवाधारी अभिषेक चौधरी गुर्जर भी पिछले काफी लंबे समय से रालोद में प्रवक्ता का पद संभाले हुए थे। लेकिन जब पार्टी की ओर से खतौली विधानसभा सीट से उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो उपेक्षा से आहत हुए अभिषेक चौधरी गुर्जर ने रालोद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। रविवार को राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर बाहर आए इन नेताओं का भी जल्द ही नया ठौर ठिकाना दिखाई देगा।

Tags:    

Similar News